जाति सूचक शब्द बोलने के मामले में मुकदमा दर्ज
कैराना। नगर के मौहल्ला आलदरम्यान निवासी निखिल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुये बताया की उसकी माता करीब 7 दिनों से लापता है। बुधवार की शाम करीब 6 बजे पीड़ित की बहनें,भाभी,ताई व चाची ममता निवासी मोहल्ला आर्यपुरी शामली के पास मजदूरी करके आई और ममता से पीड़ित की माता रीना के बारे में पूछने लगी। तभी ममता,शाहरुख़ व दो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनको जाति सूचक शब्द बोलने शुरू कर दिए। जाति सूचक शब्दों को बोलने से मना करने पर उक्त सभी ने अभद्र व्यवहार करते हुए लाठी डंडो से उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में पीड़ित के परिजनों को काफी चोटे आ गई। बाद में पीड़ित ने कैराना कोतवाली पहुँचकर दो नामजद व दो तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।