धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाये एक लाख बीस हज़ार
कैराना। मोबाईल से कॉल कर बैंक खातों से पैसा निकालने की धोखाधड़ी थम नहीं रही है। एक बार फिर एक युवक इसका शिकार बनाया गया है। युवक के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख बीस हज़ार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले में तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर किया केस दर्ज।
नगर के मोहल्ला चौक बाजार बेग़मपुरा निवासी शैंकी ने कोतवाली कैराना पर केस दर्ज कराते हुए बताया कि गत 7 मार्च 2024 को उसके मोबाईल फोन पर एक अज्ञात मोबाल नंबर से कॉल आई और उसने कहा की वह इंडसण्ड बैंक से बोल रहा हूँ। उसने पीड़ित से उसका आधार नंबर बताने की कहा,तभी उसने फ़ोन काट दिया। इसी दौरान पीड़ित के खाते से एक लाख बीस हज़ार रुपये डेबिट होने का मैसेज फोन पर आया। तभी पीड़ित ने उस अज्ञात नंबर पर बैक कॉल की तो वो मोबाईल नंबर नहीं मिल सका। मामले में पीड़ित ने कैराना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। करीब 7 महीने बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।