पीलीभीत में दस्तावेज लेखकों के मामले में एक ज्ञापन पत्र एसड़ीएम को सौंपा
कैराना। सदर तहसील पीलीभीत में सात सितंबर को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के द्वारा चार दस्तावेज लेखकों को पुलिस हिरासत में लिए जाने के मामले में दस्तावेज लेखक एसोसिएशन,कैराना (रजि0) के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र एसड़ीएम को सौंपा।
मंगलवार को दस्तावेज लेखक एसोसिएशन,कैराना (रजि0) के अध्यक्ष इनाम अली के नेतृत्व में दस्तावेज लेखकों ने तहसील मुख्यालय पर स्थित एसड़ीएम कार्यालय पर पहुंचकर गत 7 सितंबर को सदर तहसील पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय से चार दस्तावेज लेखकों को पुलिस हिरासत में लिए जाने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन पत्र एसड़ीएम स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। ज्ञापन पत्र में दस्तावेज लेखकों ने कहा कि सदर तहसील पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय से चार दस्तावेज लेखकों को हिरासत में लिया गया। जबकि दस्तावेज लेखक शासन द्वारा नामित लेखक हैं जो प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों के अनुसार कार्य के निर्देश होते हैं। जिन कार्यों के लिए दस्तावेज लेखकों को अपने-अपने कार्यालय में आना-जाना अनिवार्य होता हैं। लेखकों द्वारा जो भी लिखा जाता हैं,वह क्रेता व विक्रेता द्वारा दिए गए कागजों पर आधारित होता है तथा प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन के आधार पर ही कार्य करते हैं। किसी कार्य हेतु कार्यालय में गए दस्तावेज लेखकों को हिरासत में लेना न्याय संगत नहीं है। दस्तावेज लेखक हितों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार किए जाने की मांग की है। इस दौरान शमीम,बाबू अली,अरविन्द सैनी,पंडित स्वराज शर्मा सहित दर्जनों दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।
फोटो 1