जीजा-साले के साथ मारपीट के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। जनपद सहारनपुर के थाना रामपुर ग्राम लंढौरा निवासी समीर ने कैराना कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुये बताया की गत रविवार की सुबह समय करीब 11 बजे वह अपने साले के साथ अपनी मौसी के यहाँ आ रहा था। जैसे ही वह कैराना बाईपास भूरा पुल सर्विस रोड पर आया तो वहा पहले से खड़े अनस,आसिफ पुत्रगण माँगा व एक अज्ञात युवक निवासी ग्राम गन्दराऊ ने उन दोनों को रोककर उनके साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। गाली गलौच का विरोध करने पर उक्त तीनों ने उनके साथ मारपीट कर दी। तभी वहां से गुज़र रहे राहगीरों को इकट्ठा हो तो देख उक्त तीनों युवक जीजा साले को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कैराना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।