सीबीआई अधिकारी बन खाते से उड़ाये एक लाख तेतिस हज़ार चार सौ रुपये,केस दर्ज
कैराना। साइबर ठगों ने युवक के खाते से एक लाख तेतिस हज़ार चार सौ रुपये उड़ाये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर किया केस दर्ज।
नगर के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी विशाल वर्मा ने कोतवाली कैराना पर केस दर्ज कराते हुए बताया कि गत 13 मई 2024 को उसके मोबाईल फोन पर एक अज्ञात मोबाईल नंबर से कॉल आई। कॉल पर युवक ने कहा कि वह सीबीआई का अधिकारी बोल रहा हैं और पीड़ित को डरा धमका कर कर उसके खाते से एक लाख तेतिस हज़ार चार सौ रुपये रमन कुमार के खाते में ट्रांसफर करा लिए।मामले में पीड़ित ने कैराना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने करीब 4 महीने बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।