शामली

श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन

शामली। श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच के पदाधिकारियों की बैठक में ब्रहमण समाज पर आये दिन हो रहे अत्याचारों पर रोष प्रकट किया गया। उन्होने बाबरी क्षेत्र के गांव गोगवान स्थित ब्राहमण समाज के लोगों से मुलाकात कर प्रशासन पर राजनैतिक दबाव में आकर कोई कार्यवाही न किए जाने का भी आरोप लगाया है।
रविवार को श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक मौहल्ला शांतिनगर स्थित सभा मंच के संस्थापक अध्यक्ष योगेश भारद्वाज के आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित की गई। बैठक में आये दिन उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोष प्रकट करते हुए सरकार से इन पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई। सभा मे संगठन द्वारा अनेक ऐसे प्रकरण पर चर्चा की गई, जिसमें आरोप लगाया कि ब्राह्मण समाज का तुष्टिकरण की राजनीति के तहत दमन किया जा रहा है। योगेश भारद्वाज ने कहा कि निर्दोष खुशी दुबे की शीघ्र रिहाई की जाये। अभी हाल ही में गोगवांन जलालपुर गांव में दबंगो द्वारा ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न किये जाने पर प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा है। उन्होने गांव गोगवान पहुंचकर ब्रहमण समाज के लोगों से भी मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर ब्राहमण समाज के लोगों का उत्पीडन किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होने श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच सभा के माध्यम से उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही अमल में लाये जाने की मांग की। इस अवसर पर अनिल भार्गव, मनोज शर्मा कांधला, विक्रांत भार्गव, पुनीत शर्मा, संजय शर्मा, अंकित कौशिक, दिनेश शर्मा, विकास कौशिक, सुशील शर्मा, उदयभान शर्मा, राजू शर्मा, गौरव शर्मा, आशीष शर्मा, अतुल विक्रम कौशिक, निशांत भार्गव आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *