कोतवाली प्रभारी ने पुलिस स्टाफ के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश
कैराना। कोतवाली प्रभारी ने पुलिस स्टाफ के साथ बैठक की। उन्होंने अवैध धंधों को जड़ से खत्म करने व 24 घंटे के अंदर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रविवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिस स्टाफ के साथ में बैठक की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध धंधे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अवैध शराब, जुआं व सट्टा आदि में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के भी निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस, ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेकर 24 घंटे के अंदर निस्तारण करें। इसके अलावा बीट लिखाना, 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही व न्यायालय से निर्गत होने वाले गैरजमानती वारंट एवं अन्य आदेशों का समय से निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही, क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद, हत्या व बलवा रजिस्ट्रर में इंद्राज करने हेतु अवगत कराया गया।