कैराना। छूट की अवधि समाप्त होने के बाद भी लोग डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर दुकानें खोल रहे हैं। इस ओर पुलिस भी कोई एक्शन नहीं ले रही है।
डीएम ने साप्ताहिक बंदी में फल, दूध व सब्जी की दुकानों को तीन घंटे के लिए खोलने की छूट दे रखी है, लेकिन रविवार को कैराना कस्बे में डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। जहां छूट की अवधि समाप्त होने के बाद भी कुछ लोगों ने फलों की दुकानें खोली। मेढकी दरवाजे के निकट फलों की कई ठेलियां लगी नजर आई। इस दौरान लोग बिना फेस मास्क भी घूमते दिखाई दिए। इस ओर पुलिस भी सख्ताई नहीं बरत रही है।