रिपोर्टर
उस्मान चौधरी
झिंझाना। पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे 4 अभियुक्तों को अवैध असले के साथ गिरफ्तार कर लिया है मामला बृहस्पतिवार की देर रात करीब 11:30 बजे का है। अशरफपुर सीख डेरे पर चार युवाओं ने एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन जाग गए। बच्ची के परिजनों के जागने के बाद चारों आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले परिजनों ने चारों आरोपियों की पहचान करते हुए थाना झिंझाना में आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। अतः झिंझाना पुलिस ने चोरों आरोपी उमर, भूरा, तथा दो सगे भाई अफजल व अरशद ग्राम अशरफपुर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।