झिंझाना क्षेत्र के गांव अब्दाननगर बिजली घर पर भ्रष्ट लेनमैन कर्मचारियों के खिलाफ सुभरी के ग्रामीणों ने संविदा कर्मचारियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया आपको बता दें कि अब्दाननगर बिजली घर में प्रदर्शनी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि संविदा कर्मी लाइनमैन मोहम्मद अब्दुल आशिक पुत्र वहीद निवासी ग्राम बिनामाजरा व रकमपाल निवासी ग्राम मछरौली स्टेशन 33/11 केवी सबस्टेशन अब्दाननगर पर कार्य करते हैं जो आए दिन अपने साथ अज्ञात व्यक्तियों को लेकर ग्राम शुबरी के ग्राम वासियों को ओवरलोड की बिजली चोरी के बहाने से ग्राम वासियों का उत्पीड़न एवं अवैध वसूली करते हैं आशिक व रकमपाल लाइनमैन ग्राम वासियों के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने की धमकी देते हैं अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान पूछता है तो अधिकारियों के नाम से रूपए मांगते हैं कहते हैं कि अधिकारियों को रुपए देने पड़ते हैं अवैध रुपए ना देने के कारण ग्राम सुभरी के सुशील पुत्र स्वर्गीय महेंद्र के विरुद्ध झुठी एफआईआर करा चुके हैं दोनों लेनमेनों के द्वारा विनोद पुत्र धारा ओमपाल पुत्र रामकिशन आदि से भी अवैध रुपए की मांग की गई है बल्कि आशिक व रकमपाल लाइनमैंने सूभरी के जनेश्वर पुत्र राजेश निवासी ग्राम चौधरी के द्वारा रविंद्र पुत्र जगनेर से अवैध वसूली ₹9000लिए हैं पहले भी ग्राम वासियों को धमकी दे चुके हैं जिसकी हमारे पास रिकॉर्डिंग भी है जिसकी सूचना पर अपर अभियन्ता ओर जेई मौके पर पहुंचे ओर लोगों समझा बुझा कर शांत किया वहीं ग्रामवासियों ने अधिशासी अभियंता खंड चतुर्थ शामली को भ्रष्ट लाइनमैन अवैध उत्पीड़न एवं अवैध वसूली के बचाव हेतु प्रार्थना पत्र देकर दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान नरेंद्र सुनील सैनी नेम द प्रमोद प्रमोद मोनू मोनू गौरव तरुण विनोद विनोद सैनी अनिल राज सिंह आदि मौजूद रहे
Related Post
तूफान के साथ बारिश-ओलावृष्टि, आम को नुकसान कैराना।
तूफान के साथ बारिश-ओलावृष्टि, आम को नुकसान कैराना। क्षेत्र में तेज तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई। इससे आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार शाम मौसम का मिजाज बदलने से तेज तूफान चल पड़ा। देखते ही देखते बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान ओले […]
कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने विक्की सवार दो आरोपियों को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। गांव खेड़ा मार्ग से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विक्की सवार दो संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। चेकिंग करने पर उनके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले गई। जहां उनकी विक्की […]
शराब बरामदगी के मामले में सजा
शराब बरामदगी के मामले में सज कैराना। शराब बरामदगी के दो अलग—अलग मामलों में एक दोषी को कोर्ट ने सजा सुनाई। एसपी अभिषेक ने बताया कि वर्ष 2017 में थाना गढ़ीपुख्ता पर गांव पेलखा निवासी प्रवेश के विरूद्ध शराब बरामदगी के दो अलग—अलग मुकदमे दर्ज हुए थे। सोमवार को दोनों मामलों में कोर्ट ने प्रवेश […]