कैराना शामली

झिंझाना क्षेत्र के गांव अब्दाननगर बिजली घर पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

झिंझाना क्षेत्र के गांव अब्दाननगर बिजली घर पर भ्रष्ट लेनमैन कर्मचारियों के खिलाफ सुभरी के ग्रामीणों ने संविदा कर्मचारियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया आपको बता दें कि अब्दाननगर बिजली घर में प्रदर्शनी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि संविदा कर्मी लाइनमैन मोहम्मद अब्दुल आशिक पुत्र वहीद निवासी ग्राम बिनामाजरा व रकमपाल निवासी ग्राम मछरौली स्टेशन 33/11 केवी सबस्टेशन अब्दाननगर पर कार्य करते हैं जो आए दिन अपने साथ अज्ञात व्यक्तियों को लेकर ग्राम शुबरी के ग्राम वासियों को ओवरलोड की बिजली चोरी के बहाने से ग्राम वासियों का उत्पीड़न एवं अवैध वसूली करते हैं आशिक व रकमपाल लाइनमैन ग्राम वासियों के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने की धमकी देते हैं अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान पूछता है तो अधिकारियों के नाम से रूपए मांगते हैं कहते हैं कि अधिकारियों को रुपए देने पड़ते हैं अवैध रुपए ना देने के कारण ग्राम सुभरी के सुशील पुत्र स्वर्गीय महेंद्र के विरुद्ध झुठी एफआईआर करा चुके हैं दोनों लेनमेनों के द्वारा विनोद पुत्र धारा ओमपाल पुत्र रामकिशन आदि से भी अवैध रुपए की मांग की गई है बल्कि आशिक व रकमपाल लाइनमैंने सूभरी के जनेश्वर पुत्र राजेश निवासी ग्राम चौधरी के द्वारा रविंद्र पुत्र जगनेर से अवैध वसूली ₹9000लिए हैं पहले भी ग्राम वासियों को धमकी दे चुके हैं जिसकी हमारे पास रिकॉर्डिंग भी है जिसकी सूचना पर अपर अभियन्ता ओर जेई मौके पर पहुंचे ओर लोगों समझा बुझा कर शांत किया वहीं ग्रामवासियों ने अधिशासी अभियंता खंड चतुर्थ शामली को भ्रष्ट लाइनमैन अवैध उत्पीड़न एवं अवैध वसूली के बचाव हेतु प्रार्थना पत्र देकर दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान नरेंद्र सुनील सैनी नेम द प्रमोद प्रमोद मोनू मोनू गौरव तरुण विनोद विनोद सैनी अनिल राज सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *