
कैराना। कैराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेश अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने की दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे। अवैध शस्त्र निर्माण बरामदे की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालक मुखबिर की सूचना पर फुरकान उर्फ बहरा और कुर्बान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली मुनव्वर पुत्र अनवर निवासी ग्राम अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना जनपद शामली द्वारा गांव खुरगान के जंगल के पास फुरकान उर्फ बेहरा कुर्बान की ट्यूबेल से अवैध शस्त्र बनाते हुए तो दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अवैध तंमचा फैक्ट्री अनावरण की जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। मौके से भारी मात्रा में अध बने तमंचे कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कैराना कोतवाली जनपद शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे। अवैध हथियारों का इस्तेमाल आगामी चुनाव में अपराध के लिए किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता जिसकी रोकथाम इस कार्रवाही से की गई है। साथ ही जिन को अवैध हथियार बेचे व सप्लाई किए गए उनका भी पता लगा कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।