टॉप न्यूज़

रानी लक्ष्मीबाई महिला शाखा ने किया होली उत्सव कार्यक्रम का आयोज

शामली। रानी लक्ष्मीबाई महिला शाखा द्वारा शनिवार देर शाम होली उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना काल को देखते हुए होली कैसे मनाये आदि पर भी चर्चा की गई।

गत शनिवार देर शाम शहर के हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरां में रानी लक्ष्मीबाई महिला शाखा द्वारा होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महिला थाना प्रभारी नीरज चैधरी ने कार्यक्रम कर शुरूआत की। इस दौरान बढ़ते हुए करोना के केसों को देखते हुए होली कैसे मनाएं पर विचार विमर्श किया। अध्यक्ष वीना अग्रवाल द्वारा होली के त्यौहार का महत्व बताते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होने कहा कि सभी आपस में मिलजुल कर रहे। जैसे कि रंग एक दूसरे में मिलकर अपनी छाप छोड़ जाते हैं। वैसे ही हमें आपस में मिलजुल कर हंसी खुशी से त्यौहार मनाने चाहिए। होली मिलन कार्यक्रम में फूलों से होली खेली गई। सभी बहनों को गुलाल के पैकेट संस्था की ओर से दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा गोयल द्वारा की गई। मौके पर पारिवारिक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंजली गर्ग, रूपा गर्ग, रश्मि वर्मा, अमित आर्य, निशा वर्मा, रश्मि ,सुधा गर्ग ,रेखा गोयल, पिंकी अग्रवाल, पूजा संगल, मोनिका, शिखा गोयल, किरण, प्रियंका, शालू आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *