कैराना। सीएचसी में उपचार के लिए लाई गई गर्भवती महिला की मौत हो गई। इससे स्टाफ में हड़कंप मच गया। बाद में परिजन शव को अपने साथ ले गए।
नगर के मोहल्ला घोसाचुंगी निवासी समरीन (22) को पेट में दर्द की शिकायत के चलते परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां महिला की जांच के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला करीब 25 हफ्तों की गर्भवती थी, जिसे परिजन किसी निजी चिकित्सक के यहां दिखा रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उसे सीएचसी में लाया गया था। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के मृतका के शव को अपने साथ ले गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया ने महिला की मौत की पुष्टि की है।