सीडीओ ने हाईटेक नर्सरी का किया निरीक्षण
कैराना। सीडीओ ने मवी स्थित हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने खामियां मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह क्षेत्र के गांव मवी स्थित राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र (हाईटेक नर्सरी) के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाईटेक नर्सरी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया गया कि नर्सरी की लागत 79.8 लाख रुपए है। मौके पर नर्सरी की बाहरी शीट फटी हुई पाई गई, जबकि अंदर भी कार्य पूर्ण नहीं मिला। इसके अलावा निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा कोई तकनीक की जानकारी भी नहीं दी गई। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि एवं ठेकेदार को कार्य सात दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी सतेंद्र पाल मान भी मौजूद रहे।