मास्क न पहनने पर मंगलवार को मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिला. इंदौर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई जिसमें पुलिस द्वारा एक रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक रिक्शाचालक को बीच सड़क पर बड़ी ही बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
ये वीडियों कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पैंड कर एसपी ऑफिस अटैच कर दिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.